नई दिल्ली: नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने रविवार को ‘अकासा एयर’ (‘Akasa Air’) की मुंबई से अहमदाबाद की पहली वाणिज्यिक उड़ान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
दिल्ली और मुंबई दोनों जगह इसके लिए कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। दिल्ली में हरी झंडी (Green flag) दिखाने के कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया उनके मंत्रालय में राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह (Retired) उपस्थित रहे।
बेंगलुरु-कोच्चि, बेंगलुरु-मुंबई और चेन्नई-मुंबई मार्गों पर भी उड़ाने संचालित करेगी
पिछले महीने प्रसिद्ध निवेशक राकेश झुनझुनवाला और विमानन दिग्गज आदित्य घोष और विनय दूबे द्वारा संचालित अकासा एयर को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) से एयर ऑपरेटर प्रमाणपत्र मिला था।
रविवार सुबह 10.05 बजे Airline की पहली उड़ान मुंबई से रवाना होकर 11.25 बजे अहमदाबाद पहुंचने वाली है।
अकासा एयर 13 अगस्त, 19 अगस्त और 15 सितंबर से क्रमशः बेंगलुरु-कोच्चि, बेंगलुरु-मुंबई और चेन्नई-मुंबई मार्गों पर भी उड़ाने संचालित करेगी।