Kejriwal government reached Supreme Court regarding Water Crisis : बुधवार को जल संकट (Water Crisis) के मामले में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सरकार को कड़ी फटकार लगाई।
पानी की बर्बादी और टैंकर माफिया को लेकर फटकार लगाते हुए Court ने पूछा कि आखिर सरकार ने इन्हें रोकने के लिए क्या ऐक्शन लिया है।
सर्वोच्च अदालत (Supreme Court) ने कहा कि टैंकर माफिया पर यदि सरकार ऐक्शन नहीं ले रही है तो दिल्ली पुलिस को इसके लिए आदेश दिया जाएगा। पानी की बर्बादी रोकने के लिए क्या-क्या कदम उठाए गए, यह बताते हुए एक हलफनामा दाखिल करने को कहा गया है।
पड़ोसी राज्यों से पानी दिलाने की मांग
बता दें कि भीषण गर्मी के बीच राजधानी दिल्ली में लाखों लोग जल संकट का सामना कर रहे हैं। पड़ोसी राज्यों से अधिक पानी दिलाने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी सरकार ने Supreme Court का दरवाजा खटखटाया है।
हिमाचल और हरियाणा को दिल्ली के लिए अतिरिक्त पानी भेजने का आदेश दे चुकी अदालत ने बुधवार को दिल्ली सरकार से पानी की बर्बादी और टैंकर माफिया को लेकर सवाल पूछे।