RPF में कांस्टेबल की भर्ती की कोई अधिसूचना नहीं: रेल मंत्रालय

News Alert
1 Min Read

नई दिल्ली: रेल मंत्रालय ने ,  (RPF) में कॉन्स्टेबल (Constable) के 9000 पदों पर भर्ती पर Media रिपोर्टों का खंडन किया है।

रेल मंत्रालय ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि RPF में कांस्टेबल के 9000 पदों पर भर्ती के संबंध में Media में एक फर्जी संदेश प्रसारित किया जा रहा है।

रेल मंत्रालय द्वारा अपनी आधिकारिक Website से कोई अधिसूचना नहीं

मंत्रालय ने कहा कि RPF या रेल मंत्रालय द्वारा अपनी आधिकारिक Website पर या किसी प्रिंट या Electronic Media के माध्यम से ऐसी कोई अधिसूचना जारी नहीं की गई है।

उल्लेखनीय है कि कई मीडिया संस्थानों की ओर से RPF में 9000 Constable पदों पर Recruitment की सूचना दी जा रही थी, जिसे ने सिरे से खारिज कर दिया है।

Share This Article