नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Former Prime Minister Rajiv Gandhi) की हत्या की दोषी नलिनी ने सुप्रीम कोर्ट (SC) में याचिका दायर कर समय पूर्व रिहाई की मांग की है। नलिनी ने मद्रास हाई कोर्ट (HC) के फैसले को चुनौती दी है।
Governor की अनुमति के उसे रिहा करने की अनुमति दे
Madras High Court में याचिका दायर कर नलिनी ने कहा था कि राज्य सरकार ने उसे रिहा करने की अनुशंसा की थी लेकिन Governor ने इस अनुशंसा को नहीं मानकर असंवैधानिक काम किया है।
नलिनी ने मांग की थी कि Court राज्य सरकार को निर्देश दे कि वो बिना राज्यपाल (Governor) की अनुमति के उसे रिहा करने की अनुमति दे।
याचिका में कहा गया था कि नलिनी 2001 में ही रिहाई की हकदार हो गई थी लेकिन अभी तक उसे रिहा नहीं किया गया।
उल्लेखनीय है कि 18 मई को SC ने पूर्व PM Rajiv Gandhi की हत्या के एक दोषी पेरारिवलन को रिहा करने का आदेश दिया था।