बात विश्वगुरू बनने की हुई, लेकिन देश को नफरत की आग में झोंक दिया गया : राहुल गांधी

News Alert
2 Min Read

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Former President Rahul Gandhi) ने सोमवार को महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि 2022 तक विश्व गुरू बनने की बात कही गई थी, लेकिन देश को नफरत की आग में झोंक दिया गया।

Rahul ने यह भी कहा कि बेरोजगारी, महंगाई और टैक्स के बोझ के तले जनता दबी जा रही है, जिसके खिलाफ Congress ‘भारत जोड़ो’ यात्रा शुरू करने जा रही है।

Facebook पर जारी Post में कहा, ‘‘महंगाई का जाल तोड़ो, भारत जोड़ो : राहुल

उन्होंने Facebook पर जारी Post में कहा, ‘‘महंगाई का जाल तोड़ो, भारत जोड़ो! आज देश में सबसे बड़ी समस्याएं हैं-बेरोजगारी, महंगाई और बढ़ती नफरत। ‘बहुत हुई महंगाई की मार’ वाला जुमला आप सबको याद ही होगा, लेकिन आज खाद्य पदार्थों पर GST (वस्तु एवं सेवा कर) लगाकर जनता से वसूली की जा रही है।’’

राहुल ने आरोप लगाया, ‘‘हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया गया था, लेकिन आज देश में 45 वर्षों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी (Unemployment) है। कहा था, ‘हम 2022 तक विश्वगुरु बनेंगे’, लेकिन आज देश को नफरत की आग में झोंक दिया गया है।’’

सच बोलने के लिए मुझ पर जितने आक्रमण करने हैं, कर लें, मैं पीछे नहीं हटूंगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुद्दे कई हैं जिन पर बात होनी चाहिए, सवाल उठने चाहिए, जवाब मिलने चाहिए। अगर सरकार द्वारा जनता के मुद्दे उठाने के लिए द्वेष, भय और प्रतिशोध की राजनीति की जाएगी तो हम सब कुछ झेलने के लिए तैयार हैं। सच बोलने के लिए मुझ पर जितने आक्रमण करने हैं, कर लें, मैं पीछे नहीं हटूंगा।’’

- Advertisement -
sikkim-ad

राहुल ने कहा, ‘‘जनता बेरोजगारी, महंगाई और टैक्स (Unemployment, Inflation-Taxes) के बोझ के तले दबी जा रही है, जिसके खिलाफ हम भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने जा रहे हैं। मैं इस लड़ाई में अकेला नहीं हूं, मेरे साथ देश का एक-एक नागरिक है और हम सब मिलकर भारत जोड़ेंगे।’’

Share This Article