नई दिल्ली: लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर जमानत देने की मांग की है।
आशीष मिश्रा ने इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) के फैसले को सुप्रीम कोर्ट (SC) में चुनौती दी है। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने आशीष मिश्रा को जमानत देने से इनकार कर दिया था।
इसके पहले SC ने 18 अप्रैल को आशीष मिश्रा को HC से मिली जमानत को निरस्त कर दिया था। इसके बाद आशीष मिश्रा ने सरेंडर किया था।
SIT 3 जनवरी को लखीमपुर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है
लखीमपुर खीरी में 3 अक्टूबर, 2021 को हुई हिंसा में आठ लोगों की जान चली गई थी। इस मामले में SIT 3 जनवरी को लखीमपुर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। Charge Sheet में आशीष मिश्रा को मुख्य आरोपी बनाया गया है।