NCP अध्यक्ष शरद पवार ने PM मोदी पर साधा निशाना, कहा- मैं हैरान हूं कि कर्नाटक में चुनाव प्रचार में प्रधानमंत्री लगा रहे धार्मिक नारे

इस कड़ी में अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है

News Aroma Media
2 Min Read

मुंबई: कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार (Karnataka Assembly Election Campaign) के दौरान सभी पार्टियां जमकर बयानबाजी कर रही है।

इस कड़ी में अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pavar) ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मैं हैरान हूं कि PM नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान ‘धार्मिक’ नारे लगाए, जहां 10 मई को मतदान होना है।

‘… यह अच्छी बात नहीं है’

पवार ने एक क्षेत्रीय समाचार चैनल से बात करते हुए कहा कि ‘मुझे आश्चर्य है कि PM नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election) के प्रचार के दौरान धार्मिक नारे लगाए हैं।

हमने धर्मनिरपेक्षता की अवधारणा को स्वीकार कर लिया है। जब आप चुनाव (Election) में किसी धर्म या धार्मिक मुद्दे को उठाते हैं तो इससे एक अलग तरह का माहौल बनता है और यह अच्छी बात नहीं है।’ उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने के समय हम लोकतांत्रिक मूल्यों (Democratic Values) और धर्मनिरपेक्षता की शपथ लेते हैं।’

NCP अध्यक्ष शरद पवार ने PM मोदी पर साधा निशाना, कहा- मैं हैरान हूं कि कर्नाटक में चुनाव प्रचार में प्रधानमंत्री लगा रहे धार्मिक नारे-NCP President Sharad Pawar targeted PM Modi, said- I am surprised that the Prime Minister is raising religious slogans in the election campaign in Karnataka

- Advertisement -
sikkim-ad

कर्नाटक में कांग्रेस ही आएगी सत्ता में

कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election) पर भविष्यवाणी करते हुए पवार ने कहा कि यहां कांग्रेस (Congress) ही सत्ता में आएगी।

बता दें कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) 10 मई को होंगे और वोटों की गिनती 13 मई को होगी। पवार ने हाल ही में NCP अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं के कई बार आग्रह करने के बाद वह फिर से पद पर बने रहने के लिए सहमत हुए।

Share This Article