स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मिले रिम्स के नए प्रभारी निदेशक

स्टाफ और मरीजों से कमियों के विषय में जानकारी ली और व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में कदम बढ़ाने की बात कही

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: स्वास्थ्य मंत्री (Minister of Health) बन्ना गुप्ता के आवासीय कार्यालय में बुधवार को RIMS के नए प्रभारी निदेशक डॉ आरके गुप्ता (Dr RK Gupta) ने शिष्टाचार मुलाकात की।

इस दौरान RIMS में बेहतर स्वास्थ्य सेवा बहाल करने पर विचार-विमर्श किया गया।

स्वास्थ्य मंत्री ने उम्मीद जताई है कि नए निदेशक के आने से RIMS में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ मिलेगा।

नए तकनीक और टीम भावना के साथ RIMS में अच्छा वातावरण मिलेगा।

कमियों के विषय में ली जानकारी

RIMS का प्रभारी निदेशक बनने के बाद डॉ आरके गुप्ता अस्पताल के विभिन्न विभागों का जायजा लेने पहुंचे।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस दौरान उन्होंने OPD कॉम्प्लेक्स, ब्लड बैंक और अस्पताल के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया।

स्टाफ और मरीजों से कमियों के विषय में जानकारी ली और व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में कदम बढ़ाने की बात कही।

इस मौके पर रिम्स के चिकित्सा अधीक्षक डॉ हीरेंद्र बिरुआ और चिकित्सा उपाधीक्षक डॉ शैलेश त्रिपाठी भी उनके साथ थे।

TAGGED:
Share This Article