रांची RIMS में कैंसर मरीजों के लिए नया OPD काउंटर शुरू

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

रांची: RIMS में कैंसर (Cancer) के मरीजों को सुविधा देने के लिए ऑन्कोलॉजी विभाग (Oncology Department) में नए ओपीडी काउंटर (OPD Counter) की शुरुआत की गई है।

Cancer के इलाज के लिए आने वाले मरीजों को रजिस्ट्रेशन (Registration) के लिए अब सुपरस्पेशलिटी ब्लॉक (Superspeciality Block) में पर्ची कटवाने के लिए नहीं जाना पड़ेगा।

मरीज ऑन्कोलॉजी ब्लॉक स्थित काउंटर पर अब रेजिस्ट्रेशन करवा पाएंगे।

RIMS के चिकित्सा अधीक्षक डॉ हिरेंद्र बिरुआ और चिकित्सा उपाधीक्षक डॉ शैलेश त्रिपाठी ने शुक्रवार को सामूहिक रूप से फीता काट कर इसका उद्घाटन (Inauguration) किया।

जल्द काउंटर की संख्या बढ़ाई जाएगी

इससे पहले Cancer के मरीज़ों को रेजिस्ट्रेशन (Registration) और पर्ची (Slip) बनवाने के लिए सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक जाना पड़ता था, जिससे उन्हें परेशानी हो रही थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

ऑन्कोलॉजी ब्लॉक (Oncology Block) में ओपीडी काउंटर अलग से बनाने की मांग काफी समय से हो रही थी।

इस एकीकृत काउंटर से मरीजों को भर्ती और डिस्चार्ज (Discharge) की सुविधा भी मिलेगी। फिलहाल एक काउंटर के साथ शुरुआत की गई है, बहुत जल्द काउंटर की संख्या बढ़ाई जाएगी।

काउंटर का समय

पहली पाली सुबह 8:30 से 12:30 तक

दूसरी पाली दोपहर 2:30 से 4:30 तक

TAGGED:
Share This Article