World Cup 2023 : IPL के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की ओर से खेल रहे केन विलियमसन बाउंड्री लाइन (Boundary Line) पर फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे।
उनके दाएं घुटने पर चोट लगी थी। चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें सपोर्ट स्टॉफ (Support Staff) के सहारे मैदान से बाहर जाना पड़ा था। वहीं इस चोट के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (New Zealand Cricket Board) ने यह पुष्टि की है कि उनका क्रूसिएट लिगामेंट (Cruciate Ligament) टूट गया है और उन्हें इससे उबरने के लिए सर्जरी की आवश्यकता है।
वहीं इसी चोट के बीच अब न्यूजीलैंड टीम के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, इसी चोट के कारण New Zealand के दिग्गज बल्लेबाज वनडे वर्ल्ड कप 2023 से भी बाहर हो सकते हैं।
केन विलियमसन के तीन हफ्ते के भीतर घुटने की सर्जरी होने की संभावना
केन विलियमसन की चोट और उनकी सर्जरी को देखते हुए अब माना जा रहा है कि वह वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो सकते हैं। भारत (India) में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच वर्ल्ड कप का आयोजन होना है।
वहीं केन के अगले तीन हफ्ते के भीतर घुटने की सर्जरी होने की संभावना है। ऐसे में सर्जरी के बाद इतने कम वक्त में रिकवर करना काफी मुश्किल है। इसे देखते हुए ही माना जा रहा है कि वह वर्ल्ड कप 2023 के चयनित टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
चोट के बाद केन विलियसमन ने दिया बड़ा बयान
वहीं अपने चोट के बाद न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी केन विलियमसन ने बड़ा बयान दिया है। केन ने कहा कि ‘मुझे पिछले कुछ दिनों में बहुत समर्थन मिला है और इसके लिए मैं Gujarat Titans और न्यूजीलैंड क्रिकेट दोनों को धन्यवाद देना चाहता हूं।
स्वाभाविक रूप से इस तरह की चोट लगना निराशाजनक है, लेकिन मेरा ध्यान अब सर्जरी कराने और रिहैब शुरू करने पर है। इसमें कुछ समय लगने वाला है, लेकिन मैं जल्द से जल्द मैदान पर वापसी करने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा’।