देवघर में पशु तस्करी के आरोप में नौ गिरफ्तार

सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेजा गया तथा मवेशियों (Cattle) को देवघर गोशाला (Cow Shed) में रखा गया।

News Update
1 Min Read

देवघर: जिले के बुढ़ई थाना क्षेत्र अंतर्गत पशु तस्करी के नौ आरोपितों (Accused) को पुलिस ने गिरफ्तार (Arrest) किया है।

गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेजा

आरोपितों में लालु यादव, दिनेश कुमार राय, नन्द किशोर यादव, राजा, राजेश राय, अटल यादव, कुन्दन कुमार, विनय कुमार, तुलसी यादव शामिल हैं।

सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेजा गया तथा मवेशियों (Cattle) को देवघर गोशाला (Cow Shed) में रखा गया।

Share This Article