1 अक्टूबर से ऑनलाइन गेमिंग पर लगेगा 28% GST, केंद्रीय वित्त मंत्री ने…

माल एवं सेवा कर (GST) के बारे में निर्णय लेने वाले शीर्ष निकाय GST परिषद में केंद्रीय वित्त मंत्री और सभी राज्यों के प्रतिनिधि शामिल हैं

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा है कि ऑनलाइन गेमिंग (Online Gaming) में दांव पर लगने वाली समूची राशि पर 28 प्रतिशत कर लगाने का फैसला एक अक्टूबर से लागू हो जाएगा।

Sitharaman ने GDT परिषद की बैठक के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बैठक में दिल्ली, गोवा और सिक्कम ने ऑनलाइन गेमिंग और कसीनो (Casino) पर 28 प्रतिशत कर लगाने के फैसले की समीक्षा की मांग की।

हालांकि अन्य राज्यों ने इसे लागू करने की बात कही जिसके बाद फैसले को लागू करने का निर्णय किया गया। माल एवं सेवा कर (GST) के बारे में निर्णय लेने वाले शीर्ष निकाय जीएसटी परिषद में केंद्रीय वित्त मंत्री और सभी राज्यों के प्रतिनिधि शामिल हैं।

क्या ऑनलाइन गेमिंग पर लगेगा कर

बैठक में Online Gaming पर कर (Tax) लगाने के लिये जरूरी संशोधन की शब्दावली पर चर्चा की गयी। परिषद की पिछले महीने हुई बैठक में ऑनलाइन गेमिंग, कसीनो और घुड़दौड़ (Horse Race) में दांव पर लगाई जाने वाली पूरी राशि पर 28 प्रतिशत की दर से GST लगाने का निर्णय किया गया था। बुधवार को बैठक इस फैसले के क्रियान्वयन के तौर-तरीकों को लेकर थी।

सीतारमण ने कहा…

सीतारमण ने कहा कि दिल्ली के वित्त मंत्री ने ऑनलाइन गेमिंग पर कर लगाने का विरोध किया जबकि गोवा (Goa) और सिक्कम (Sikkim) चाहते थे कि कर गेम के सकल राजस्व (GGR) पर लगाया जाए न कि दांव पर लगी पूरी राशि पर लगे।

- Advertisement -
sikkim-ad

हालांकि वित्त मंत्री ने कहा कि कर्नाटक (Karnataka) , गुजरात (Gujrat) , महाराष्ट्र (Maharastra) और उत्तर प्रदेश (U.P) समेत दूसरे राज्य चाहते थे कि पिछली बैठक में लिए गए निर्णय को लागू किया जाए।

ऑनलाइन गेमिंग पर नया कर

उन्होंने कहा कि इस संबंध में केंद्रीय और राज्य कानूनों में जरूरी बदलाव के बाद ऑनलाइन गेमिंग पर नया कर एक अक्टूबर से प्रभाव में आ जाने की संभावना है। वित्त मंत्री ने कहा कि इसके क्रियान्वयन के छह महीने बाद कर की समीक्षा की जाएगी।

Share This Article