ओडिशा के जिस स्टेशन पर हुआ था भीषण दुर्घटना अब वहां नहीं रूकेगी कोई भी ट्रेन, जानिए वजह

CBI ने स्टेशन में मौजूद विभिन्न कम्प्यूटर के हार्ड डिस्क (Computer Hard Disk) को भी जब्त किया है

News Aroma Media
2 Min Read

Odisha Train Accident : बाहनगा रेल हादसे (Bahanaga Rail Accident) के जख्म अभी हरे हैं।

बाहनगा स्टेशन पर 288 लोगों ने ट्रेन हादसे में जान गंवाई थी। अब, फैसला लिया गया है कि फिलहाल, यहां कोई भी ट्रेन नहीं रुकेगी।

दक्षिण-पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) ने शनिवार को बताया कि अगले आदेश तक बाहानगा बाजार रेलवे स्टेशन (Bahanaga Bazar Railway Station) पर कोई भी ट्रेन ठहराव नहीं करेगी।

यह फैसला दो एक्सप्रेस ट्रेनों और एक मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के मद्देनजर लिया गया है।ओडिशा के जिस स्टेशन पर हुआ था भीषण दुर्घटना अब वहां नहीं रूकेगी कोई भी ट्रेन, जानिए वजह No train will stop at the station where the accident happened in Odisha, know the reason

ट्रेन के ठहराव पर प्रतिबंध

जानकारी के मुताबिक, ट्रेन हादसे के बाद से ही CBI की टीम ने बालेश्वर (Baleshwar) में डेरा डाला हुआ है।

- Advertisement -
sikkim-ad

संभावना जताई जा रही है कि CBI टीम के हाथ कुछ अहम सुराग लग सकते हैं। जांच एजेंसी बाहानगा बाजार रेल स्टेशन का लगातार दौरा कर रही है।

ऐसे में CBI की जांच खत्म होने तक Bahanaga Bazar Railway Station पर किसी भी ट्रेन के ठहराव पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।ओडिशा के जिस स्टेशन पर हुआ था भीषण दुर्घटना अब वहां नहीं रूकेगी कोई भी ट्रेन, जानिए वजह No train will stop at the station where the accident happened in Odisha, know the reason

दुर्घटनास्थल पर CBI कर रही जांच

CBI की टीम रेल दुर्घाटना की जांच कर रही है। शुक्रवार को CBI के दो सदस्यीय टीम ने दुर्घटनास्थल को निरीक्षण किया है।

इसके बाद विभिन्न जगहों से कुछ महत्वपूर्ण सुराग भी इकट्ठा किए गए थे। CBI की टीम शनिवार अपराह्न में डेढ़ बजे दुर्घटनास्थल पर पहुंची।

इसके बाद यह टीम वहां से पैनल कक्ष में गई। यहां भी अधिकारियों ने काफी छानबीन की। जिसके बाद रिले रूम की भी जांच की गई।

दो घंटे बाद यह टीम वापस लौटी।ओडिशा के जिस स्टेशन पर हुआ था भीषण दुर्घटना अब वहां नहीं रूकेगी कोई भी ट्रेन, जानिए वजह No train will stop at the station where the accident happened in Odisha, know the reason

स्टेशन में लगे कंप्यूटर के हार्ड डिस्क जब्त

CBI ने स्टेशन में मौजूद विभिन्न कम्प्यूटर के हार्ड डिस्क (Computer Hard Disk) को भी जब्त किया है।

इसके अलावा रिकॉर्ड किए गए कई महत्वपूर्ण दस्तावेज संग्रह किए।ओडिशा के जिस स्टेशन पर हुआ था भीषण दुर्घटना अब वहां नहीं रूकेगी कोई भी ट्रेन, जानिए वजह No train will stop at the station where the accident happened in Odisha, know the reason

रिले रूम, डाटा लॉकर सील

इसके बाद जांच एजेंसी ने बाहानगा स्टेशन के अन्दर मौजूद प्राइवेट नंबर एक्सचेंज बुक (Private Number Exchange Book) की जांच की। अंत में टीम ने रिले रूम, पैनल रूम और डाटा लॉकर को सील कर दिया।

Share This Article