सहारा के खिलाफ अब रांची के कोतवाली और सदर थाना में FIR दर्ज करने का आवेदन

News Alert
1 Min Read

रांची: झारखंड के गरीबों और मध्यम वर्गीय परिवारों के गाढ़ी कमाई को लूटने वाले सहाराश्री सुब्रत रॉय (Saharasree Subrata Roy) के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार दूबे के नेतृत्व में सहारा निवेशक एवं सहारा एजेंट ने सोमवार को FIR दर्ज करने का आवेदन दिया है।

जनआन्दोलन संघर्ष न्याय मोर्चा (Struggle justice front) के बैनर तले सहारा इंडिया के वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ कोतवाली थाना एवं सदर थाना में आवेदन दिया गया है।

हीनू शाखा में कई वर्षों से नहीं हो रहा है भुगतान

आवेदन में कहा गया है कि रांची में सहारा (Sahara) की तीन सहकारी समिति एवं कंपनी में धन निवेश किया गया था।

इसमें सहारा क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड, सहारा इंडिया क्रेडिट (Sahara India Credit) कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड, सहारन मल्टी परपस सोसायटी लिमिटेड,सहारा क्यू शॉप कंपनी जिसकी परिपक्वता राशि सिर्फ हीनू शाखा में लगभग 11 करोड़ पचास लाख हो जाने के बाद भी कई वर्षों से भुगतान नहीं हो रहा है

Share This Article