अब जाकर ताव में आए हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता, सरयू राय को भेजा मानहानि का…

बन्ना ने सरयू पर आरोप लगाया कि वे हमेशा विभिन्न मीडिया और समाचार पत्रों (Various Media and Newspapers) के माध्यम से झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाते

News Desk
1 Min Read

रांची: पिछले कुछ दिनों से निर्दलीय MLA सरयू राय (Saryu Rai) उत्साह के साथ राज्य के हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) पर तीर पर तीर चला रहे थे। सवालों की झड़ी लगा दी थी।

कुछ देर धीरज रखने के बाद शायद अब बन्ना गुप्ता भी ताव में आए हैं। झूठे और फर्जी वायरल Video और कथित प्रतिबंधित पिस्टल रखने के मामले में उन्होंने MLA सरयू राय के खिलाफ मानहानि का कानूनी नोटिस भेजा है।

स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister) ने अपने अधिवक्ता प्रकाश झा के माध्यम से मानहानि का यह नोटिस भेजा है।

अब जाकर ताव में आए हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता, सरयू राय को भेजा मानहानि का…- Now Health Minister Banna Gupta came in trouble, sent a complaint of defamation to Saryu Rai…

अब हो गए मानहानि के दो मामले

याद कीजिए, इससे पहले भी प्रोत्साहन राशि के झूठे आरोप के जवाब में भी बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) ने मानहानि का मुकदमा सरयू राय पर दर्ज कराया था, जो कोर्ट में प्रक्रियाधीन है।

- Advertisement -
sikkim-ad

अब यह मानहानि का दूसरा मामला है। बन्ना ने सरयू पर आरोप लगाया कि वे हमेशा विभिन्न मीडिया और समाचार पत्रों (Various Media and Newspapers) के माध्यम से झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाते हैं।

इस तरह के दुष्प्रचार में वे अपने सोशल मीडिया के Twitter and Facebook Account का भी इस्तेमाल करते हैं।

Share This Article