इंदौर: देश के अलग-अलग हिस्सों में गरबा नृत्य (Garba Dance) के दौरान मुस्लिम युवकों के प्रवेश पर हिंदूवादी संगठनों द्वारा उनकी पिटाई की खबरें आ रही है।
ताजा मामला मध्य प्रदेश के उज्जैन का है जहां शनिवार को एक गरबा पंडाल (Garba pandals of Madhya Pradesh) में आए तीन मुस्लिम युवकों के साथ बजरंग दल के सदस्यों द्वारा मारपीट करने की घटना सामने आई है। घटना से जुड़ा जो वीडियो सामने आया है, उसमें इन युवकों की पिटाई बजरंग दल से लोग करते हुए दिख रहे हैं।
इतना ही नहीं, मध्य प्रदेश में आयोजित गरबा कार्यक्रमों में आने वाले लोगों का पहचान पत्र (ID) भी बजरंग दल के सदस्यों द्वारा जांची जा रही है।
इस मामले में बजरंग दल (Bajrang Dal) का आरोप है कि ये लोग लव जिहाद के लिए आते हैं। हालांकि अभी तक किसी ने भी ऐसी कोई शिकायत नहीं की है। यह आरोप सिर्फ बजरंग दल की ओर से लगाए जा रहे हैं।
बजरंग दल ने कहा-हमने गरबा उत्सव में जिहादी मानसिकता वाले लोगों को पकड़ा है
तन्नू शर्मा, इंदौर संयोजक, बजरंग दल ने Media से बात करते हुए कहा कि ‘हमने गरबा पंडालों से 14 मुसलमानों को पकड़ा है। हमने गैर-हिंदुओं को गरबा उत्सव में न आने की पहले से ही चेतावनी दी थी।
हमने गरबा उत्सव में जिहादी मानसिकता वाले लोगों को पकड़ा है। ये लोग महिलाओं के वीडियो (Video) बना रहे थे। गरबा पंडालों में ये ‘लव जिहाद’ के लिए आए थे।
हम भी भाईचारा चाहते हैं, वे अपने परिवारों के साथ क्यों नहीं आते?’ अगर वे उत्सव के लिए आते हैं, तो वे अपनी ID क्यों छिपाते हैं? कोई समस्या नहीं अगर मुसलमान (Muslim) अपने परिवार के साथ आते हैं। बजरंग दल हिंसा की शुरुआत नहीं करता, लेकिन जब महिलाओं को खतरा हो, तो हम कार्रवाई करेंगे।
क्या किसी महिला ने उनसे शिकायत की?, कहा- हम खुद नज़र रखते हैं, हमारी लड़कियां सब कुछ नहीं समझती
उन्होंने कुछ महिलाओं का हाथ पकड़ा, हमने हिंसा से जवाब दिया। उनसे जब यह पूछा गया कि क्या किसी महिला ने उनसे शिकायत की, इसपर उन्होंने कहा, हम खुद नज़र रखते हैं, हमारी लड़कियां सब कुछ नहीं समझती। गृह मंत्री ने गरबा पंडालों में प्रवेश के लिए आईडी भी अनिवार्य की है।
यह सवाल पूछे जाने पर कि क्या वे सभी के ID देखते हैं कि सिर्फ मुसलमानों की? तो उन्होंने कहा कि हम उन लोगों की जांच करते हैं जो हमें संदिग्ध लगते हैं।
हमारे कार्यकर्ता (worker) नज़र रखते हैं, फिर हम उन्हें पकड़ लेते हैं। बिना सबूत के हम किसी की पिटाई नहीं करते।
सिंगल हिंदू पुरुषों को क्यों आने दिया जाता है? यह सवाल पूछने पर उन्होंने कहा, ‘यह एक हिंदू त्योहार (Hindu festival) है। हिंदुओं द्वारा कुछ भी गलत करने का कोई उदाहरण नहीं मिला है।