मनोरंजन

अब Netflix यूजर्स नहीं कर पाएंगे लॉगिन पासवर्ड शेयर, कंपनी देने वाली है बड़ा झटका

Netflix OTT Platforms : इन दिनों अधिकतर लोग OTT Platform  पर मूवीज और वेब सीरीज (Movies and Web Series) देखते हैं। इन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के लिए यूजर्स को सब्सक्रिप्शन लेना होता है।

लेकिन भारत में कई सारे ऐसे लोग हैं जो अपना सब्सक्रिप्शन आईडी और पासवर्ड (Subscription ID and Password) अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को दे देते हैं। ऐसे में केवल एक ही Subscription ID से कई लोग Web Series  का मजा उठाते हैं।

जिसके कारण कंपनी को काफी नुकसान होता है। इसी को देखते हुए ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स अब लॉगिन पासवर्ड शेयर करने की सुविधा को बंद करने वाली है। जिससे अब Netflix पर एक बार में केवल एक ही डिवाइस में लॉगिन किया जा सकेगा।

अब Netflix यूजर्स नहीं कर पाएंगे लॉगिन पासवर्ड शेयर, कंपनी देने वाली है बड़ा झटका - Now Netflix users will not be able to share login password, the company is going to give a big blow

पासवर्ड शेयरिंग सिस्टम होने वाला है खत्म

वाशिंगटन जर्नल (Washington Journal) की रिपोर्ट के अनुसार, Netflix अगले साल यूजर्स को Password शेयर करने की अनुमति वापस लेने वाली है। कहा जा रहा है कि कंपनी अचानक से इसे लागू करने की जगह धीरे-धीरे या स्टेप में नया नियम लागू कर सकती है।

कंपनी का कहना है कि हालांकि, पासवर्ड शेयरिंग को खत्म करना ग्राहकों के लिहाज से ठीक नहीं है, लेकिन इससे कंपनी को काफी नुकसान हो रहा है और कंपनी को बैकलैश से निपटना पड़ सकता है।

अब Netflix यूजर्स नहीं कर पाएंगे लॉगिन पासवर्ड शेयर, कंपनी देने वाली है बड़ा झटका - Now Netflix users will not be able to share login password, the company is going to give a big blow

नए साल में लागू हो सकता है नियम

कंपनी अगले साल यानी 2023 से नए नियम को लागू करने की योजना बना रही है। यानी अब यूजर्स को नेटफ्लिक्स यूज करने के लिए पासवर्ड शेयरिंग इकोसिस्टम (Password Sharing Ecosystem) से बाहर निकलना होगा। हालांकि, यूजर्स के पास अब भी पेड सब्सक्रिप्शन को बायपास करने के कई विकल्प उपलब्ध हैं।

अब Netflix यूजर्स नहीं कर पाएंगे लॉगिन पासवर्ड शेयर, कंपनी देने वाली है बड़ा झटका - Now Netflix users will not be able to share login password, the company is going to give a big blow

नेटफ्लिक्स के मासिक प्लान्स की कीमत

भारत में Netflix के मासिक प्लान (Monthly plan) की बात करें तो सबसे सस्ता मोबाइल प्लान आता है, इसकी कीमत 149 रुपये प्रतिमाह है। वहीं, बेसिक प्लान की कीमत 199 रुपये प्रतिमाह है।

अब Netflix यूजर्स नहीं कर पाएंगे लॉगिन पासवर्ड शेयर, कंपनी देने वाली है बड़ा झटका - Now Netflix users will not be able to share login password, the company is going to give a big blow

Netflix के स्टैंडर्ड प्लान के सब्सक्रिप्शन के लिए 499 रुपये और प्रीमियम प्लान के सब्सक्रिप्शन के लिए 649 रुपये प्रतिमाह चुकाने होते हैं।

वहीं कंपनी ने ग्लोबली (Globally) एक विज्ञापन वाला प्लान भी लॉन्च किया है, यदि ये प्लान भारत में लॉन्च किया जाता है तो इसकी कीमत 99 रुपये हो सकती है।

Back to top button
x

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker