अब बांग्ला में हिंसा करने वालों की संपत्ति होगी जब्त, नीलामी की रकम रकम से पीड़ितों की करेंगे मदद: ममता बनर्जी

पूर्वी मिदनापुर (East Midnapore) में एक आयोजन को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि रामनवमी के मौके पर बंगाल के अलावा देश के कई और राज्यों में हिंसा की घटनाएं हुई हैं। वे लोग दंगे भड़काने के लिए त्याहोरों का इस्तेमाल कर रहे

News Desk
3 Min Read

कोलकाता: West Bengal के हुगली (Hooghly) में रामनवमी (Ram Navami) के मौके पर हुई हिंसा को लेकर CM ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने अब सख्त फैसले लेने की शुरुआत कर दी है।

ममता बनर्जी का कहना है कि हिंसक घटनाओं (Violent Incidents) के लिए जिम्मेदार लोगों की संपत्ति (Property) को जब्त किया जाएगा और कानून के मुताबिक उसकी नीलामी होगी।

हिंसा करने वालों की नीलाम संपत्ति (Auction Property) से मिली रकम से पीड़ितों की मदद की जाएगी। ममता बनर्जी का बयान हुगली में सोमवार को फिर से हिंसा छिड़ जाने के बाद सामने आया है। हुगली में अब भी Internet बंद है और बड़े पैमाने पर पुलिस एवं रैपिड ऐक्शन फोर्स की तैनाती की गई है।

अब बांग्ला में हिंसा करने वालों की संपत्ति होगी जब्त, नीलामी की रकम रकम से पीड़ितों की करेंगे मदद: ममता बनर्जी- Now the property of those who committed violence in Bangla will be confiscated, the auction amount will help the victims: Mamta Banerjee

6 अप्रैल तक यह हिंसा जारी रह सकती:CM

हुगली के अलावा हावड़ा (Howrah) में भी बीते सप्ताह हिंसक घटनाएं हुई थीं। ममता बनर्जी ने इन घटनाओं के लिए BJP को जिम्मेदार भी बताया है। उन्होंने कहा कि आखिर ऐसी घटनाएं एक या दो दिन में ही क्यों नहीं खत्म हो जातीं और 5 दिन तक चलती हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

CM ने कहा कि ऐसी घटनाओं को जानबूझकर अल्पसंख्यकों (Minorities) को मोहल्ले या उनके आसपास ही अंजाम दिया जाता है। उन्होंने कहा कि मुझे शक है कि 6 अप्रैल तक यह हिंसा (Violence) जारी रह सकती है। शायद BJP के स्थापना दिवस को लेकर ही यह प्लानिंग की गई है।

अब बांग्ला में हिंसा करने वालों की संपत्ति होगी जब्त, नीलामी की रकम रकम से पीड़ितों की करेंगे मदद: ममता बनर्जी- Now the property of those who committed violence in Bangla will be confiscated, the auction amount will help the victims: Mamta Banerjee

लोग दंगे भड़काने के लिए त्याहोरों का इस्तेमाल कर रहे

ममता बनर्जी ने कहा कि विधानसभा के पिछले सेशन में ही वेस्ट बंगाल मेंटनेंस ऑफ पब्लिक ऑर्डर बिल (West Bengal Maintenance of Public Order Bill) पारित किया गया है।

इसके मुताबिक हिंसा करने वाले लोगों की संपत्ति को जब्त किया जाएगा और उसकी नीलामी से मिलने वाली रकम से ही पीड़ितों को मदद पहुंचाई जाएगी।

अब बांग्ला में हिंसा करने वालों की संपत्ति होगी जब्त, नीलामी की रकम रकम से पीड़ितों की करेंगे मदद: ममता बनर्जी- Now the property of those who committed violence in Bangla will be confiscated, the auction amount will help the victims: Mamta Banerjee

पूर्वी मिदनापुर (East Midnapore) में एक आयोजन को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि रामनवमी के मौके पर बंगाल के अलावा देश के कई और राज्यों में हिंसा की घटनाएं हुई हैं। वे लोग दंगे भड़काने के लिए त्याहोरों का इस्तेमाल कर रहे हैं।

Share This Article