ओडिशा के वित्त मंत्री निरंजन पुजारी संभालेंगे स्वास्थ्य विभाग

News Desk

भुवनेश्वर: ओड़िशा (Odisha) के स्वास्थ्य मंत्री (Minister of Health) नब किशोर दास (Nab Kishore Das) की मौत के बाद CM नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) ने स्वास्थ्य विभाग, कैबिनेट मंत्री निरंजन पुजारी (Cabinet Minister Niranjan Pujari) को आवंटित कर दिया है। एक बयान में इसकी जानकारी दी गयी।

ओडिशा के वित्त मंत्री निरंजन पुजारी संभालेंगे स्वास्थ्य विभाग- Odisha Finance Minister Niranjan Pujari will take over the health department

CM ने निरंजन पुजारी से स्वास्थ्य विभाग का अतिरिक्त प्रभार लेने को कहा

CM कार्यालय से जारी एक आधिकारिक बयान (Official Statement) में कहा गया है कि राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल (Professor Ganeshi Lal) की मंजूरी के बाद CM ने वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री निरंजन पुजारी (Niranjan Pujari) से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार लेने को कहा है।

ओडिशा के वित्त मंत्री निरंजन पुजारी संभालेंगे स्वास्थ्य विभाग- Odisha Finance Minister Niranjan Pujari will take over the health department

मंत्रिमंडल में मंत्रियों की संख्या कम होकर 21 रह गयी

ओड़िशा के ब्रजराजनगर शहर (Brajrajnagar City) में एक सहायक उप निरीक्षक ने दास (60) को गोली मार दी थी, जिसके बाद उनकी मौत हो गयी । पुलिसकर्मी के बारे में माना जा रहा है कि वह मानसिक रूप से बीमार (Mentally Ill) है।

मंत्री के पास मई 2019 से स्वास्थ्य विभाग था। दास के निधन से प्रदेश के मंत्रिमंडल (Cabinet) में मंत्रियों की संख्या कम होकर अब 21 रह गयी है।