ओडिशा ट्रेन एक्सीडेंट : 50 लोगों के मौत की खबर, 300 से अधिक घायल, ट्रेन में कई यात्री फंसे, देखें तस्वीरें

अतिरिक्त DMET ने बताया कि, हमने 15 एंबुलेंसों को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया है और मरीजों को सोरो की अस्पताल में शिफ्ट करना शुरू कर दिया है

News Aroma Media
5 Min Read

नई दिल्ली: Odisha के बालासोर (Balasore) जिले के बहानागा रेलवे स्टेशन (Bahanaga Railway Station) के पास शुक्रवार शाम यात्री ट्रेन कोरोमंडल एक्सप्रेस (Coromandel Express) की बोगियां पटरी से उतर गईं।

इसी बीच उसके पास की पटरी से गुजरते हुए यशवंतपुर (Yeshwantpur) से हावड़ा जा रही एक्सप्रेस ट्रेन (Express Train) उतरी हुई बोगियों से बाजू से टकरा गई।

इस हादसे में 300 लोग घायल हुए हैं, 50 लोगों की मौत की खबर भी है। ट्रेन में कई यात्रियों के फंसे होने की आशंका है। घायल हुए लोगों को अस्पतालों में ले जाया गया है।

ओडिशा ट्रेन एक्सीडेंट : 50 लोगों के मौत की खबर, 300 से अधिक घायल, ट्रेन में कई यात्री फंसे, देखें तस्वीरें Odisha train accident: news of 50 deaths, more than 300 injured, many passengers trapped in the train, see photos

राहत और बचाव दल दुर्घटना स्थल पर मौजूद हैं। घायल हुए कुछ यात्रियों को बालासोर मेडिकल कॉलेज (Balasore Medical College) में भर्ती किया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

मेडिकल कॉलेज और बालासोर के आसपास के सभी अस्पतालों को अलर्ट (Alert)पर रखा गया है।

बताया जा रहा है कि, ”करीब 8 से 10 बोगी पटरी से उतरी हैं। यह किसी ट्रेन से टक्कर नहीं है, मालगाड़ी से भी कोई टक्कर नहीं है। जब ट्रेन डिरेल हुई तब बगल की पटरी से यशवंतपुर से हावड़ा ट्रेन गुजर रही थी। उधर पटरी से उतरकर ट्रेन की बोगी आ गई और फिर ये नुकसान पहुंचा है।”

ओडिशा ट्रेन एक्सीडेंट : 50 लोगों के मौत की खबर, 300 से अधिक घायल, ट्रेन में कई यात्री फंसे, देखें तस्वीरें Odisha train accident: news of 50 deaths, more than 300 injured, many passengers trapped in the train, see photos

TAGGED:
Share This Article