ओडिशा ट्रेन हादसा : रेल मंत्री पर हमलावर हुआ विपक्ष, जानिए इस्तीफे की मांग पर क्या बोले अश्विनी वैष्णव

मोदी सरकार के लिए बस ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ (Vande Bharat Express) ट्रेनों में ही इंसान चलते हैं! अगर रेल मंत्री में कुछ नैतिकता और आत्मग्लानि हो तो इतने परिवारों के बर्बाद होने पर तुरंत इस्तीफा दें

News Aroma Media
4 Min Read

Odisha Train accident : Odisha के बालासोर इलाके में हुए ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या कम से कम 280 बताई जा रही है। जबकि, घायलों की संख्या 900 से ज्यादा है।

रेलवे के प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने एक बयान में कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) खत्म हो चुका है, अब रेस्टोरेशन (Restoration) का काम चल रहा है।

ओडिशा ट्रेन हादसा : रेल मंत्री पर हमलावर हुआ विपक्ष, जानिए इस्तीफे की मांग पर क्या बोले अश्विनी वैष्णव Odisha train accident: Opposition attacked Railway Minister, know what Ashwini Vaishnav said on the demand for resignation

ऐसे हादसों पर पहले के रेल मंत्री दे देते थे इस्तीफा- NCP

इस बीच इस भयावह हादसे पर राजनीति शुरू हो गई है।

पहले NCP के उपप्रमुख नेता अजित पवार ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) पर तंज कसते हुए कहा कि ऐसे हादसों पर पहले के रेल मंत्री इस्तीफा (Railway Minister Resigns) दे देते थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

ओडिशा ट्रेन हादसा : रेल मंत्री पर हमलावर हुआ विपक्ष, जानिए इस्तीफे की मांग पर क्या बोले अश्विनी वैष्णव Odisha train accident: Opposition attacked Railway Minister, know what Ashwini Vaishnav said on the demand for resignation

वहीं, दो कदम आगे बढ़ते हुए RJD ने Social Media पर रेल मंत्री का पुराना वीडियो साझा करते हुए लिखा- कवच में भी कांड हो गया। इस पूरे मामले में रेलवे ने सफाई भी जारी की है।

जब रेल मंत्री से पूछा गया कि विपक्ष आपका इस्तीफा मांग रहा है तो इस पर Ashwini Vaishnav ने कहा कि ये जिस तरह की घटना है, उसमें मानवीय संवेदना बेहद अहम है। मैं यही कहूंगा कि सबसे पहला फोकस रेस्क्यू और रिलीफ पर है।

ओडिशा ट्रेन हादसा : रेल मंत्री पर हमलावर हुआ विपक्ष, जानिए इस्तीफे की मांग पर क्या बोले अश्विनी वैष्णव Odisha train accident: Opposition attacked Railway Minister, know what Ashwini Vaishnav said on the demand for resignation

घायलों के इलाज के लिए टीमें जुटी

घटनास्थल पर जायजा लेने पहुंचे रेल मंत्री Ashwini Vaishnav से सवाल किया गया कि क्या इस हादसे के पीछे कोई साजिश हो सकती है, इसके जवाब में उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच के बाद ही इस पर कुछ कहा जा सकता है।

रेल मंत्री घटनास्थल पर पहुंचने के बाद कहा कि हादसे की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी बनाई गई है, जो पूरे मामले की जांच करेगी। अभी पूरा Focus Rescue पर है।

जो लोग घायल हुए हैं, उनके बेहतर इलाज के लिए टीमें जुटी हैं। कमिश्नर रेल सेफ्टी को भी हादसे की जांच के लिए कहा गया है।ओडिशा ट्रेन हादसा : रेल मंत्री पर हमलावर हुआ विपक्ष, जानिए इस्तीफे की मांग पर क्या बोले अश्विनी वैष्णव Odisha train accident: Opposition attacked Railway Minister, know what Ashwini Vaishnav said on the demand for resignation

 

राजद ने अश्विनी वैष्णव का पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर किया शेयर

दरअसल, RJD ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर रेल मंत्री Ashwini Vaishnav का पुराना वीडियो साझा किया, जिसमें वैष्णव रेलवे की खास स्कीम कवच के बारे में जानकारी साझा कर रहे हैं।

वीडियो में रेल मंत्री ऐसा दावा कर रहे हैं कि इस कवच के होने से ट्रेनों के हादसों की संभावना बेहद कम होगी।

बेपटरी होने की संभावना भी शून्य हो सकती है। RJD ने इस वीडियो को साझा किया और लिखा, ‘कवच’ भी कांड हो गया?

मोदी सरकार के लिए बस ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ (Vande Bharat Express) ट्रेनों में ही इंसान चलते हैं! अगर रेल मंत्री में कुछ नैतिकता और आत्मग्लानि हो तो इतने परिवारों के बर्बाद होने पर तुरंत इस्तीफा दें!

TAGGED:
Share This Article