गिरिडीह: ओडिशा ट्रेन एक्सीडेंट (Odisha Train Accident) में अभी भी लोग अपने परिजनों की डेड बॉडी (Dead Body) ढूंढ रहे हैं, तो बहुत से लोग इस उम्मीद में हैं कि कहीं उनका इलाज हो रहा है।
इस बीच झारखंड के गिरिडीह (Giridih) जिले के गावां थाना (Village Police Station) क्षेत्र के पथलडीहा गांव से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है।
गांव के एक 19 साल के युवक के बारे में मां बाप को यकीन हो गया कि उनका बेटा पवन कुमार अब इस दुनिया में नहीं है।
लेकिन, 4 जून को उसके जिंदा होने और अस्पताल में इलाज चलने की खबर सुनकर परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।
4 जून की रात को आई घायल होने की सूचना
4 जून की देर रात को जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह के सचिव सौरभ कुमार गौतम ने युवक के पिता को जानकारी दी कि उनका पुत्र जीवित है।
उसका इलाज कटक के एक अस्पताल में चल रहा है। सूचना पाते ही गंगा भुइयां समेत अन्य परिजन अस्पताल के लिए रवाना हो गए।
अपने बेटे को जिंदा देखकर मां-बाप और अन्य परिजन प्रसन्न हो गए।