ओडिशा ट्रेन हादसा : पोस्टमार्टम जारी, शव सौंपने की प्रक्रिया शुरू

उन्होंने कहा कि रात से राहत और बचाव कार्य जारी है । एक बोगी मिट्टी में धंसी हुई है

News Aroma Media
1 Min Read

भुवनेश्वर: Odisha के बालेश्वर जिले (Balasore) के बाहानगा रेलवे स्टेशन (Bahanga Railway Station) के पास शुक्रवार शाम को हुई भीषण ट्रेन दुर्घटना में अब तक 233 लोगों की मौत हो चुकी है।

पोस्टमार्टम (Post Mortem) के बाद परिवार के सदस्यों की दिखाकर शव सौंपने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। राज्य के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने यह जानकारी दी ।ओडिशा ट्रेन हादसा : पोस्टमार्टम जारी, शव सौंपने की प्रक्रिया शुरू Odisha train accident: Postmortem continues, process of handing over body begins

इस कारण राहत-बचाव कार्य में दिक्कत

उन्होंने कहा कि रात से राहत और बचाव कार्य जारी है । एक बोगी मिट्टी में धंसी हुई है।

उसके ऊपर एक डिब्बा चढ़ गया है। इस कारण राहत और बचाव कार्य में दिक्कत आ रही है।

बचाव अभियान में कुछ और समय लगेगा । हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

- Advertisement -
sikkim-ad

ओडिशा ट्रेन हादसा : पोस्टमार्टम जारी, शव सौंपने की प्रक्रिया शुरू Odisha train accident: Postmortem continues, process of handing over body begins

TAGGED:
Share This Article