हजारीबाग: कटकमसांडी रेलवे स्टेशन (Katakamsandi Railway Station) के समीप शुक्रवार को वृद्ध महिला की मौत रेलवे लाइन क्रॉस (Railway Line Cross) करने के दौरान ट्रेन (Train) की चपेट में आने से हो गई।
वृद्ध महिला की पहचान कटकमसांडी बस्ती के रिंकू भुईयां के मां के रूप में की गई। वह किसी काम से रेलवे क्रॉसिंग (Railway Crossing) पार कर बिरहोर टंडा जा रही थी। इसी बीच अचानक ट्रेन आ पहुंची और वह उसकी चपेट में आ गई।