धनबाद में बकरीद के मौके पर मुस्लमान समुदाई के लोगों में खासा उत्साह, गले मिलकर दी मुबारकबाद

News Aroma Media
1 Min Read

धनबाद : धनबाद कोयलांचल (Dhanbad Coal Plant) में 29 जून को कुर्बानी का पर्व ईद उल अजहा (Bakrid) अकीदत के साथ मनाया गया।

मुस्लिम समाज के लोगों ने सुबह में शहर के विभिन्न मस्जिदों और ईदगाहों (Mosques and Idgahs) में सामूहिक नमाज अदा कर अल्लाह से अमन-चैन व सलामती की दुआ मांगी।

धनबाद में बकरीद के मौके पर मुस्लमान समुदाई के लोगों में खासा उत्साह, गले मिलकर दी मुबारकबाद-On the occasion of Bakrid in Dhanbad, there was a lot of enthusiasm among the people of the Muslim community, greetings were given by hugging

रेलवे स्टेडियम में नमाज़ के लिए भीड़

मुस्लिम बाहुल क्षेत्र वासेपुर में सुबह से ही त्योहार की रौनक दिखी। रेलवे स्टेडियम (Railway Stadium) में बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगो ने सामूहिक नमाज अदा की।

इसके साथ ही वासेपुर, आजाद नगर, नया बाजार, पुराना बाजार, भूली आदि क्षेत्रों में स्थित मस्जिदों में नमाज पढ़ी गई।

- Advertisement -
sikkim-ad

त्याग और समर्पण का प्रतीक बकरीद

इसके बाद लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर त्योहार की मुबारकबाद (Happy Festival) दी। इस विशेष मौके पर त्याग और समर्पण के प्रतीक स्वरूप बकरों की कुर्बानियां दी गईं।

TAGGED:
Share This Article