चतरा में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक की मौत

News Aroma Media
2 Min Read

चतरा: थाना (Chatra Thana) क्षेत्र में दो जगहों पर मंगलवार की देर रात हुई दो अलग-अलग बाइक दुर्घटना (Accident) में एक युवक की मौत हो गई और एक वृद्ध घायल हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार पहली घटना ब्लॉक मोड़ के समीप घटी।

जहां पर एक अनियंत्रित बाइक ने एक साइकिल चालक वृद्ध को टक्कर मार दिया।

जिससे वृद्ध घायल हो गया। घायल वृद्ध की पहचान पहरा के रामचंद्र उर्फ रामदास महतो के रूप में हुई है।

महुआ के पेड़ में जोरदार टक्कर से बाइक सवार की मौत

वहीं दूसरी घटना थाना क्षेत्र के बघमरी मोड़ के समीप घटी।

- Advertisement -
sikkim-ad

जहां पर एक अनियंत्रित बाइक ने सड़क किनारे स्थित महुआ के पेड़ में जोरदार टक्कर मार दी।

जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद आनन-फानन में ग्रामीणों व मौके पर उपस्थित थाना प्रभारी कन्हैया कुमार यादव ने घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग (Hazaribagh) भेज दिया।

लेकिन घायल युवक कटकमसांडी में दम तोड़ दिया। मृतक युवक चतरा सुरही नगवां का बताया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि युवक हजारीबाग से चतरा आ रहा था। इसी बीच बघमरी मोड़ के समीप बाइक अनियंत्रित हो गई और महुआ के पेड़ में जा टकराया।

जिससे बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था।

इधर थाना प्रभारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया है।

Share This Article