सहरसा: SP lipi Singh के निर्देश पर बीते 7 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक जिले के विभिन्न थाना,ओपी क्षेत्र एवं पुलिस शिविर क्षेत्रों में की गई पुलिसिया कार्रवाई के दौरान जहां 203 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई।
वही चार हथियार (Weapon), चार कारतूस (Cartridges) और सैकड़ों लीटर नशे के सामान (Drugs) के साथ 6 बाइक,2 कार एवं 5100 नकद रुपए बरामद किए गए। वहीं जिले के टॉप 10 बचे एक अपराधी मुकेश यादव (Mukesh Yadav) की भी गिरफ्तारी (Arrest) सुनिश्चित हुई है।
अवैध हथियार और कारतूस बरामद
एसपी लिपि सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति (Press Release) जारी कर बताया कि बीते 7 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक के चार दिनों के दौरान सहरसा जिला पुलिस (Saharsa District Police) द्वारा उत्साहवर्धक कार्यवाही की गई है।
कुल 203 फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित हुई।
जिनमें से 151 अभियुक्तों को जहां जेल (Jail) भेज दिया गया।
वहीं 52 अभियुक्तों को थाने से ही जमानत देकर रिहा कर दिया गया।उन्होंने आगे बताया कि इस दौरान चार अवैध हथियार (Illegal Weapons) के साथ उनके चार जिंदा कारतूस को भी बरामद किया गया।
देसी और विदेशी शराब किया गया बरामद
उन्होंने बताया कि 126 लीटर देसी शराब (country Liquor) के साथ 5.880 लीटर विदेशी शराब (Foreign Liquor) और 161.300 लीटर कोरेक्स कफ सिरफ़ (Corex Cough Syrup) भी बरामद किया गया है।
साथ ही 6 बाइक (Bike) के साथ दो कार (Car) को जब्त किया गया और 5100 लूट की रकम को भी बरामद की गई है।
उन्होंने आगे बताया कि सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र अंतर्गत काशनगर ओपी क्षेत्र अरसी गांव निवासी गणेश यादव के पुत्र एवं जिले के टॉप टेन अपराधी मुकेश यादव की भी गिरफ्तारी की गई है।
उन्हें 7 अक्टूबर की रात्रि गश्ती के दौरान देहद गांव के पास बाइक , देसी कट्टा और उनके कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। वे सात कांडों में वांछित थे।जिसकी तलाश बहुत दिन से की जा रही है।