OnePlus के अपकमिंग फोन को लेकर तरह तरह की ख़बरें सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी जल्द ही OnePlus 11 लॉन्च करने वाली है। यह कंपनी की लेटेस्ट फ्लैगशिप सीरीज होगी।
OnePlus 11 की डिटेल्स लीक
चीनी टिप्स्टर Digital Chat Station के मुताबिक, OnePlus एक नए स्मार्टफोन पर काम कर रहा है।
यह हैंडसेट Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर पर काम करेगा, जो Qualcomm 8+ Gen 1 चिपसेट का सक्सेसर होगा। फोन के सिर्फ प्रोसेसर की डिटेल्स सामने आई हैं। इसके अलावा कोई अन्य जानकारी नहीं मिली है।
OnePlus 11 में क्या होगा खास
वनप्लस का लेटेस्ट फोन OnePlus 11 है, जो Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ आता है. हैंडसेट में 6.7-inch का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो LTPO टेक्नोलॉजी सपोर्ट के साथ आएगा। डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla glass इस्तेमाल किया गया है।
स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट करती है। फ्रंट में कंपनी ने पंच होल कटआउट दिया है, जिसमें सेल्फी कैमरा लगेगा। OnePlus 11 में आपको 3D कूलिंग सिस्टम दिया गया है।
डिवाइस Dolby Atmos और नॉयस कैंसिलेशन सपोर्ट के साथ आता है। कैमरा की बात करें तो इसमें 50MP के मेन लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस मिलता है। फ्रंट में कंपनी ने 16MP का लेंस दिया है।
डिवाइस को पावर देने के लिए 4800mAh की बैटरी दी गई है, जो 150W चार्जिंग सपोर्ट करती है। हालांकि, बॉक्स में आपको 160W का चार्जर मिलेगा। कंपनी की मानें तो हैंडसेट सिर्फ 19 मिनट में फुल चार्ज हो सकता है।