नयी दिल्ली: सार्वजानिक क्षेत्र की ONGC लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में तीन गुना बढ़कर Record 15,205.85 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
ONGC ने शुक्रवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में बताया कि सरकार द्वारा अप्रत्याशित लाभ पर कर लगाने से पहले कंपनी ने Record कीमतें की वजह से लाभ कमाया और इससे उसका लाभ बढ़ा।
वित्त वर्ष की पहली तिमाही करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ
Company ने इससे पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 4,334.75 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था।
वहीं, जनवरी-मार्च की पिछली तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 8,859.54 Crore Rupees था।
वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसका कारोबार बढ़ा
कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 108.54 डॉलर प्रति बैरल पर कच्चे तेल (Crude Oil) की बिक्री की। जबकि एक साल पहले की इसी तिमाही में Company ने 65.59 Dollar Per Barrel पर कच्चा तेल बेचा था।
ONGC ने कहा कि चालू वित्त वर्ष (Current Financial Year) की पहली तिमाही में उसका कारोबार बढ़कर 42,320.72 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले समान अवधि में यह 23,021.64 करोड़ रुपये था।