धाकड़ Features के साथ लॉन्च हुआ Oppo Reno 7A, जानें कीमत

Central Desk
2 Min Read

Oppo ने अपने नए Smartphones Oppo Reno 7A को लॉन्च किया है।

Company ने इस स्मार्टफोन को 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया है। इस फोन मे Snapdragon 695 5G प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।

Oppo Reno 7A launched with powerful features, know the price

जाने फ़ोन के Features और कीमत के बारे में

स्पेसिफिकेशन्स

डुअल सिम के साथ आने वाला Oppo Reno 7A Android 11 बेस्ड ColorOS 12 पर काम करता है। इसमें 6.4-इंच की full-HD+ AMOLED स्क्रीन 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है। इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया गया है।

Oppo Reno 7A launched with powerful features, know the price

- Advertisement -
sikkim-ad

इसमें 6GB LPDDR4x रैम दिया गया है। फोटोग्राफी की बात करें तो इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 48-मेगापिक्सल का है। इसके साथ 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी और 2-मेगापिक्सल मैक्रो-शूटर लेंस दिया गया है।

फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Oppo Reno 7A में 128GB UFS 2.2 का स्टोरेज दिया गया इस स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है।

Oppo Reno 7A launched with powerful features, know the price

कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB Type-C पोर्ट, Bluetooth v5.1, डुअल बैंड Wi-Fi, NFC और एक 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है। इस स्मार्टफोन में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर (under display fingerprint sensor) दिया गया है और सिक्योरिटी के लिए इसमें फेस अनलॉक भी दिया गया है।

Oppo Reno 7A launched with powerful features, know the price

कीमत

Oppo Reno 7A को फिलहाल जापान में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत JPY 45,800 (लगभग 26,700 रुपये) रखी गई है। ये कीमत इसके एकमात्र 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए है। इसे Dream Blue और Starry Black कलर ऑप्शन में उपलब्ध पेश किया गया है।

Share This Article