पाकुड़: हेमंत सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में ”आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम” (Your plan – your government – your door program) के मद्देनजर सोमवार को DC वरूण रंजन ने समाहरणालय परिसर से दो जागरूकता रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मौके पर उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की शुरुआत दो चरणों में होगी। पहला चरण 12 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक एवं दूसरा चरण एक से 14 नवंबर तक संचालित किया जायेगा।
DC ने कहा कि इस मौके पर सभी पंचायत में शिविर (Camp) लगाकर ग्रामीणों से आवेदन प्राप्त किए जाएंगे तथा जांच के बाद उन्हें स्वीकृत कर योजनाओं का लाभ On Spot ही लाभार्थियों को उपलब्ध कराया जाएगा।
सभी प्रखंडों के पंचायतों में भ्रमण कर लोगों को जागरूक करेंगे
उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा आमजनों को इसका लाभ मिल सके, इसके मद्देनजर संबंधित पंचायतों के लाभुक शिविरों में निश्चित रूप से पहुंचे। लोगों की जागरूकता (Awareness) के लिए दो रथों को आज रवाना किया गया है।
यह रथ निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिले के सभी प्रखंडों के पंचायतों में भ्रमण (Visit To Panchayats) कर लोगों को जागरूक करेंगे।
उन्होंने लोगों से अपने पंचायत में आयोजित होने वाले Camp में खुद भागीदार बनने के साथ ही दूसरों को भी भागीदारी करने के लिए प्रेरित करने की अपील की।