पाकुड़ पॉलिटेक्निक ने एक बार फिर किया बेहतर प्रदर्शन

News Aroma Media

पाकुड़: झारखंड (Jharkhand) के सर्वश्रेष्ठ संस्थानों में से एक पाकुड़ पॉलिटेक्निक (Pakur Polytechnic) ने एक बार फिर बेहतर प्रदर्शन किया है।

सत्र 2019-22 के अंतिम सेमेस्टर में 94 फीसदी छात्र सफल होते हुए और डिप्लोमा इंजीनियरिंग (Diploma Engineering) का कोर्स पूरा किया।

यह जानकारी कॉलेज के प्रिंसिपल डाॅक्टर सरोज कुमार पाढ़ी (Dr. Saroj Kumar Padhi) ने बुधवार को दी।

उन्होनें बताया कि सिविल शाखा (Civil Branch) के 97 फीसदी , इलेक्ट्रिकल (Electrical) के 87, मैकेनिकल (Mechanical) के 91, मेटलर्जी शाखा (Metallurgy Branch) के 96 और खनन शाखा (Mining Branch) के 100 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं।

साथ ही उन्होंने बताया कि सफल हुए इन छात्रों में अधिकांश का प्लेसमेंट (Placement) संस्थान द्वारा पहले ही कराया जा चूका है और सभी छात्र देश की विभिन्न कंपनियों में कार्यरत हैं।

बताते चलें कि सत्र 2016-19 में 87 प्रतिशत, 2017-20 में 85 प्रतिशत और 2018-21 का सफलता दर 97 प्रतिशत था।

शिक्षकों ने दी बधाई

संस्थान के प्रिंसिपल डाॅक्टर सरोज कुमार पाढ़ी के अलावा वाइस प्रिंसिपल डाॅक्टर ऋषिकेश गोस्वामी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निखिल चन्द्रा, परीक्षा नियंत्रक अमित रंजन के साथ सभी शिक्षकों ने शानदार सफलता के लिए छात्रों को बधाई (Congratulations) दी है।