पलामू DC ने MMCH के डेडीकेटेड COVID वार्ड का लिया जायजा

News Desk
1 Min Read

मेदिनीनगर: उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे (Anjaneyulu Dodde) ने बुधवार को MMCH के डेडीकेटेड COVID वार्ड का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अलग-अलग वार्डों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

पलामू DC ने MMCH के डेडीकेटेड COVID वार्ड का लिया जायजा- Palamu DC inspected dedicated COVID ward of MMCH

उन्होंने मौके पर मौजूद चिकित्सकों को किसी भी परिस्थिति से निपटने को लेकर तैयार रहने की बात कही।

उन्होंने कहा कि सभी COVID वार्डों में 24 घण्टे कोई न कोई अटेंडेंट रहे इसे सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी COVID वार्डों में पर्याप्त साफ-सफाई रखने पर बल दिया।

पलामू DC ने MMCH के डेडीकेटेड COVID वार्ड का लिया जायजा- Palamu DC inspected dedicated COVID ward of MMCH

- Advertisement -
sikkim-ad

जिला प्रशासन अलर्ट मोड में कर रहा काम

मौके पर उपायुक्त ने कहा कि कोरोना के नये वेरीएंट से निपटने के लिए जिला प्रशासन अलर्ट मोड (Alert Mode) में काम कर रहा है।

उन्होंने कहा कि जिले में कुल 426 ऑक्सीजन युक्त बेड तैयार किये गये हैं।

MMCH के साथ-साथ COVID-19 के इलाज के लिये सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (Community Health Centers) में व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है।

पलामू DC ने MMCH के डेडीकेटेड COVID वार्ड का लिया जायजा- Palamu DC inspected dedicated COVID ward of MMCH

TAGGED:
Share This Article