मेदिनीनगर: Community Participation ( सामुदायिक भागीदारी) के तहत शनिवार को उपायुक्त ने आदिम जनजाति (Primitive Tribe) के सभी टीबी मरीजों को गोद लिया है।
इन मरीजों को रेडक्रास सोसाइटी पलामू के माध्यम से फूड बास्केट उपलब्ध कराए जाएंगे। इसकी घोषणा उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे ने की।
उपायुक्त ने सामुदायिक भागीदार के तहत पलामू जिले के टीबी मरीजों (TB patients) को इलाज के लिए गोद लिए जाने को लेकर आज समाहरणालय में जनप्रतिनिधियों एवं स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
अनूप कुमार सिंह एवं पलामू क्लब के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे
उन्होंने काॅर्पोरेट, काॅ-ऑपरेटिव सोसाईटी, निजी कंपनी, जनप्रतिनि, राजनीतिक दल, स्वयंसेवी संस्थाएं, निजी एवं अन्य स्टेकहोल्डर्स से भी टीबी मरीजों (TB patients) को गोद लेने के लिए कदम बढ़ाने एवं उन्हें फूड बास्केट उपलब्ध कराने की अपील की।
बैठक में प्रशिक्षु IAS विस्पुते श्रीकांत यशवंत, जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिमा कुमारी उपाध्यक्ष अनूप कुमार सिंह एवं पलामू क्लब के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।