धनबाद में फायरिंग, बमबाजी और आगजनी से इलाके में दहशत

News Alert
2 Min Read

धनबाद: जिले के मधुबन थाना के नारायण धौडा के समीप आज कोयला चोरों और स्थानीय लोगों के बीच झड़प (Clashes Between Coal Thieves And Local People) हो गई।

(Dhanbad Firing) फायरिंग किया गया, बम भी चले, तोड़फोड़ भी हुआ और आग लगाने की वारदात भी हुई।

जानकारी के मुताबिक कतरास का कोई बंटी और नदीम, डब्लू तथा गुड्डू ने अपने गुर्गों के साथ जमकर उत्पात मचाया। पर्दे के पीछे एक घाघ कोयला तस्कर (Coal Smugglers) अहम भूमिका निभा रहा है।

बताया गया है कि स्थानीय लोग कोयला चोर और कोयला चोरी का विरोध कर रहे थे। ग्रामीणों के विरोध से बौखलाए कोयला चोर और हथियार से लैस उनके गुर्गों ने ग्रामीणों पर हमला बोल दिया।

Dhanbad Firing

- Advertisement -
sikkim-ad

घटना की सूचना पाकर कई थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई

इसके बाद तो पूरा इलाका रणक्षेत्र (Battlefield) बन गया।गोलियों की तड़तड़ाहट, बम के धमाके से क्षेत्र गूंज उठा। जमकर पत्थरबाजी भी हुई। उत्पातियों ने एक होटल को आग के हवाले कर दिया।

उत्पातियों ने राहगीरों (Passersby) को भी नही बक्शा। इस घटना में कई लोगों के घायल होने की सूचना है। घायलों का अलग अलग नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है।

Dhanbad Firing

घटना की सूचना पाकर कई थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को आते देख हमलावर कोयला चोर (Coal Thief) और उनके गुर्गे मौके से फरार हो गए।

Share This Article