रामगढ़ में सड़क किनारे खड़े टेलर को यात्री बस ने मारी टक्कर, एक की मौत

वहीं दुर्घटना (Accident) के बाद काफी देर तक फोरलेन पर घंटो सड़क जाम की स्थिति बनी रही। जिसके बाद कुजू पुलिस (Kuju Police) ने घटनास्थल पर पहुंचकर जाम हटवाया एवं यातायात को सामान्य बनाया

News Desk
1 Min Read

रामगढ़: Ramgarh NH-33 पर कुज्जू OP क्षेत्र के मुरपा के समीप सड़क किनारे (Road Side) खड़े टेलर में एक यात्री बस ने जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में यात्री बस पर सवार एक यात्री की दुर्घटना स्थल (Crash Site) पर ही मौत हो गई।

वही 10 से 12 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ भेजा गया है। घायलों में से कुछ लोगों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।

हजारीबाग से रामगढ़ की ओर आ रही थी बस

बताया जा रहा है कि गोलू नामक यात्री बस हजारीबाग से रामगढ़ (Hazaribagh to Ramgarh) की ओर जा रही थी। इसी दौरान अचानक मुरपा के पंजाबी ढाबा के निकट सड़क किनारे पहले से खड़ी टेलर में बस ने जोरदार टक्कर मार दी।

वहीं दुर्घटना (Accident) के बाद काफी देर तक फोरलेन पर घंटो सड़क जाम की स्थिति बनी रही। जिसके बाद कुजू पुलिस (Kuju Police) ने घटनास्थल पर पहुंचकर जाम हटवाया एवं यातायात को सामान्य बनाया।

TAGGED:
Share This Article