सर्वेक्षण में लोगों ने बोरिस जॉनसन को ब्रिटेन का अब तक का सबसे ‘खराब’ प्रधानमंत्री बताया

News Alert
2 Min Read

लंदन: एक सर्वेक्षण में लोगों ने बोरिस जॉनसन (Boris johnson) को ब्रिटेन का अब तक का सबसे ‘खराब’ प्रधानमंत्री (PM) करार दिया है जिनका कार्यकाल अगले सप्ताह समाप्त होने वाला है।

मार्केट अनुसंधान कंपनी ‘इप्सोस’ द्वारा किए गए सर्वेक्षण में शामिल लोगों से 1945 से युद्धकाल के बाद के ब्रिटेन के प्रधानमंत्रियों के प्रदर्शन के बारे में पूछा गया था जिनमें से 49 % लोगों ने निवर्तमान PM के काम को ‘खराब’ बताया। लगभग 41 % लोगों ने थेरेसा मे और 38 % लोगों ने डेविड कैमरन के काम को खराब बताया।

विंस्टन चर्चिल को 62 % लोगों ने अच्छा आदमी बताया

वहीं, जॉनसन के घोषित राजनीतिक नायक विंस्टन चर्चिल को 62 % लोगों ने अच्छा आदमी बताया और कहा कि युद्ध के समय के इस नेता ने अच्छा काम किया था।

इप्सोस में राजनीतिक अनुसंधान (Political research) मामलों के निदेशक कीरन पेडले ने कहा, ‘विंस्टन चर्चिल प्रधानमंत्रियों की हमारी सूची में शीर्ष पर बने हुए हैं। जनता को लगता है कि उन्होंने अच्छा काम किया। उनके बाद मार्ग्रेट थैचर का नाम है।’

उन्होंने कहा, ‘बोरिस जॉनसन उस सूची में चौथे स्थान पर रहने से उचित रूप से संतुष्ट होंगे लेकिन खराब काम करने के मामले में सूची में शीर्ष पर रहने से कम खुश होंगे।’

- Advertisement -
sikkim-ad

इप्सोस के सर्वेक्षण में शामिल 1,100 लोगों में से लगभग 33 % ने कहा कि पार्टीगेट घोटाले से प्रभावित निवर्तमान नेता जॉनसन ने अच्छा काम किया है। वहीं, टोनी ब्लेयर के काम को 36 % और मार्ग्रेट थैचर के काम को 43 % लोगों ने अच्छा बताया।

यह सर्वेक्षण (Survey) 19 से 22 अगस्त के बीच किया गया था।

Share This Article