नई दिल्ली : शार्क टैंक इंडिया सीजन वन (Shark Tank India Season 1) के जज और भारत पे के फाउंडर रहे अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने 10 जनवरी, 2023 से अपने नए स्टार्टअप के लिए लोगों की भर्ती शुरू कर दी है। इसके साथ ही ग्रोवर ने निवेशकों से इस स्टार्टअप (Ashneer Grover Startup) में पैसे लगाने के लिए भी आमंत्रित किया है।
इसके साथ अशनीर ग्रोवर ने अपने स्टार्टअप में ज्वाइन करने वाले लोगों को एक शानदार ऑफर दिया है। उन्होंने कहा है कि जो लोग उनके स्टार्टअप ‘थर्ड यूनिकॉर्न‘ (Third Unicorn) में लगातार 5 साल तक काम करते रहेंगे उन्हें कंपनी की तरफ से मर्सिडीज दी जाएगी।
कब शुरू हुआ था ‘थर्ड यूनिकॉर्न’
आपको बता दें कि अशनीर ग्रोवर ने साल 2022 में अपने स्टार्टअप कंपनी ‘थर्ड यूनिकॉर्न’ (Third Unicorn) का एलान किया था। मगर तब से इस कंपनी के बारे में कोई खास जानकारी मार्केट में मौजूद नहीं था। इस स्टार्टअप के बारे में LinkedIn में एक जानकारी शेयर करते हुए अशनीर ने लिखा है कि आओ साल 2023 में कुछ काम-धाम करते हैं।
हम ‘थर्ड यूनिकॉर्न’ के जरिए मार्केट को हिला देने वाला काम कर रहे हैं। अभी तक इस स्टार्टअप में किसी भी निवेशक का पैसा नहीं लगा है और यह दूसरों से हटकर हैं। इस स्टार्टअप के बारे में भी अभी तक कोई खास जानकारी नहीं है।
‘थर्ड यूनिकॉर्न’ को लेकर अशनीर ग्रोवर ने किया ये दावा
अशनीर ग्रोवर ने ‘थर्ड यूनिकॉर्न’ के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि वह किसी बड़े कैपिटलिस्ट से पैसे लेकर अपनी कंपनी को खड़ा नहीं करना चाहते हैं। हम सिर्फ खुद की कमाई या पूंजी के पैसों से ही इस स्टार्टअप की फंडिंग करने वाले हैं।
उन्होंने बताया है कि फिलहाल उनके इस स्टार्टअप में केवल 50 लोगों की टीम होगी। इसके साथ ही जो लोग अलग पांच साल तक कंपनी के से जुड़े रहेंगे उन्हें बाद में मर्सिडीज कार गिफ्ट में दिया जाएगा।