PM मोदी बालासोर के लिए हुए रवाना, सीएम नवीन पटनायक घटनास्थल पर पहुंच स्थिति का लिया जायजा

अधिकारियों ने बताया कि हादसा शाम सात बजकर करीब 20 मिनट पर बाहानगा बाजार स्टेशन पर तब हुआ जब Coromandel Express कोलकाता के नजदीक शालिमार स्टेशन से चेन्नई सेंट्रल (Chennai Central) जा रही थी

News Aroma Media
4 Min Read

Odisha Train accident : Odisha के बालासोर (Balasore) जिले में शुक्रवार की शाम हुए दर्दनाक रेल हादसा (Train accident) में अब तक 280 लोगों की जान चली गई।

इस बीच खबर ये आ रही है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) रेल हादसे वाली जगह बालासोर के लिए रवाना हो चुके हैं। वे करीब 2 बजे भुवनेश्वर (Bhubaneswar) लैंड करेंगे।

पहले वह बालासोर में हुए रेल हादसे वाले दुर्घटनास्थल का दौरा करेंगे और फिर कटक के अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात करेंगे।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बालासोर ट्रेन दुर्घटना (Balasore Train Accident) के संबंध में स्थिति की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए।

PM मोदी बालासोर के लिए हुए रवाना, सीएम नवीन पटनायक घटनास्थल पर पहुंच स्थिति का लिया जायजा PM Modi left for Balasore, CM Naveen Patnaik reached the spot to take stock of the situation

- Advertisement -
sikkim-ad

ओडिशा के CM नवीन पटनायक ने स्थिति का लिया जायजा

ओडिशा के बालासोर में भीषण ट्रेन हादसे में अब तक 280 लोगों की जान चली गई है।

मौत का आंकड़ा अभी बढ़ने की संभावना है। इस बीच स्थिति का जायजा लेने के लिए रेल मंत्री अव्विनी वैष्णव (Avvini Vaishnav) और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (CM Naveen Patnaik) घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

वहीं अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना।

PM मोदी बालासोर के लिए हुए रवाना, सीएम नवीन पटनायक घटनास्थल पर पहुंच स्थिति का लिया जायजा PM Modi left for Balasore, CM Naveen Patnaik reached the spot to take stock of the situation

घटनास्थल पर NDRF की 9 टीमें मौके पर तैनात

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और नागरिक सुरक्षा (NDRF) ने बताया, NDRF की 9 टीमें मौके पर तैनात हैं।

घटना के सवा घंटे के अंदर हमारी पहली टीम वहां पहुंच गई थी। बचाव अभियान में 300 से ज्यादा लोग लगे हुए हैं।PM मोदी बालासोर के लिए हुए रवाना, सीएम नवीन पटनायक घटनास्थल पर पहुंच स्थिति का लिया जायजा PM Modi left for Balasore, CM Naveen Patnaik reached the spot to take stock of the situation

NDRF की 9 और ODRAF की 5 टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी: चीफ सेक्रेटरी

ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने कहा कि शिनाख्त किए गए शवों को या तो उनके परिजनों को सौंप दिया जा रहा है या पोस्टमॉर्टम (Postmortem) के बाद उनके गंतव्य स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।

अज्ञात लोगों के लिए वैधानिक प्रक्रिया का पालन किया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि NDRF की 9, ODRAF की 5 और दमकल विभाग की 24 टीमें स्थानीय पुलिस के साथ मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं।

PM मोदी बालासोर के लिए हुए रवाना, सीएम नवीन पटनायक घटनास्थल पर पहुंच स्थिति का लिया जायजा PM Modi left for Balasore, CM Naveen Patnaik reached the spot to take stock of the situation

280 यात्रियों की मौत की पुष्टि

ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम को कोरोमंडल एक्सप्रेस (Coromandel Express) के 6 से सात7 डिब्बे पटरी से उतरने के बाद दूसरी ट्रैक पर आ रही एक ट्रेन से टकरा गए।

अपडेट के मुताबिक, हादसे में अब तक 280 यात्रियों की मौत की पुष्टि हो चुकी है जबकि 900 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि हादसा शाम सात बजकर करीब 20 मिनट पर बाहानगा बाजार स्टेशन पर तब हुआ जब Coromandel Express कोलकाता के नजदीक शालिमार स्टेशन से चेन्नई सेंट्रल (Chennai Central) जा रही थी।

दक्षिण पूर्व रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना राहत ट्रेन घटना स्थल पर रवाना किए गए हैं।

हादसे के बाद तेजी से बचाव कार्य चलाते हुए 300 यात्रियों को निकाला जा चुका है। राहत और बचाव कार्य जारी हैं।

TAGGED:
Share This Article