PM मोदी ने वॉलमार्ट के CEO से की मुलाकात, बोले- सार्थक रही वार्ता

Walmart Inc ने एक Tweet में Macmillan के हवाले से कहा गया है PM नरेंद्र मोदी के साथ यात्रा हमारे भारत के साथ काम करने के साझा मूल्य को मजबूत करती है

News Desk
2 Min Read

नई दिल्ली: PM नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने Wallmart के CEO डग मैकमिलन (Doug McMillan) के साथ दिल्‍ली (Delhi) में मुलाकात की।

इस बैठक के बाद PM ने एक Post लिखी जिसमें उन्‍होंने बताया कि उनकी ये मुलाकात सक्‍सेज रही और इस मौके पर विभिन्न विषयों पर गहन चर्चा भी हुई।

विभिन्न विषयों पर व्यावहारिक चर्चा की

PM नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने यह भी बताया कि वह भारत को निवेश के लिए एक आकर्षक डेस्‍टीनेशन (Attractive Destination) के रूप में देखकर खुश हैं।

नरेंद्र मोदी ने Tweet करते हुए लिखा- Wallmart के CEO डग मैकमिलन के साथ बैठक सार्थक रही। हमने विभिन्न विषयों पर व्यावहारिक चर्चा की।

भारत (India) को निवेश के लिए एक आकर्षक गंतव्य के रूप में उभरता देखकर खुशी हुई।

- Advertisement -
sikkim-ad

PM मोदी ने वॉलमार्ट के CEO से की मुलाकात, बोले- सार्थक रही वार्ता- PM Modi met the CEO of Walmart, said - the talks were fruitful

‘भारत से प्रति वर्ष 10 अरब डॉलर का निर्यात’

13 मई को Walmart Inc ने Tweet किया था और लिखा था PM नरेंद्र मोदी को एक अच्छी बातचीत के लिए धन्यवाद।

हम 2027 तक India से प्रति वर्ष 10 अरब डॉलर का निर्यात करने की दिशा में काम कर रहे हैं और भारत को एक मजबूत बनाने के लिए रसद, कौशल विकास और Supply Unit को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

इस Post में आगे लिखा खिलौने, Seafood और अन्य सामानों में वैश्विक निर्यात किया जाएगा।

PM मोदी ने वॉलमार्ट के CEO से की मुलाकात, बोले- सार्थक रही वार्ता- PM Modi met the CEO of Walmart, said - the talks were fruitful

मुलाकात के बाद क्या बोले मैकमिलन

Walmart Inc ने एक Tweet में Macmillan के हवाले से कहा गया है PM नरेंद्र मोदी के साथ यात्रा हमारे भारत के साथ काम करने के साझा मूल्य को मजबूत करती है।

साथ मिलकर हम देश के विनिर्माण विकास का समर्थन करना जारी रखेंगे और अवसर पैदा करेंगे।

Share This Article