नई दिल्ली: Prime Minister Narendra Modi (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) ने गुरुवार को ब्रिटेन के नवनियुक्त प्रधानमंत्री Rishi Sunak से टेलीफोन पर बात की और उन्हें पदभार संभालने की शुभकामनायें दी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने Tweet कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज ऋषि सुनक से बात करके खुशी हुई। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने पर उन्हें बधाई दी।
विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली भारत आ रहे हैं
हम अपनी व्यापक रणनीतिक (Comprehensive Strategic) साझेदारी को और मजबूत करने के लिए मिलकर काम करेंगे। हम एक व्यापक और संतुलित मुक्त व्यापार समझौता (FTA) के शीघ्र पूरा होने के महत्व पर भी सहमत हुए।
इसी बीच ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली भारत आ रहे हैं। वे विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर (Dr S Jaishankar) से मिलेंगे और राजनयिक संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा करेंगे। वह शुक्रवार को मुंबई पहुंचेंगे और शनिवार को दिल्ली की यात्रा करेंगे।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में भारतीय मूल के ऋषि सुनक ने Britain के प्रधानमंत्री का पदभार संभाला है। वे पहले एशिया मूल के ब्रिटिश प्रधानमंत्री हैं।