PM मोदी की मां हीराबेन की अस्थियां गंगा में विसर्जित

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

हरिद्वार:  PM नरेंद्र मोदी के भाई पंकज मोदी (Pankaj Modi) शनिवार को मां स्वर्गीय हीरा बेन (Hera Ben) का अस्थि कलश लेकर उत्तराखंड के हरिद्वार पहुंचे।

यहां पूरे धार्मिक विधि विधान से मंत्रोच्चार के बीच उन्होंने मां की अस्थियों को मोक्षदायिनी गंगा में विसर्जित किया।

स्वर्गीय हीरा बेन का अस्थि विसर्जन कार्यक्रम जिस पुरोहित ने करवाया, वह भी स्थानीय नहीं बताया जा रहा है। VIP  घाट पर दोपहर करीब 12 बजे पहुंचे पंकज मोदी ने अपनी माता की अस्थियों को गंगा (Ganga) में पूरे विधि विधान और मंत्र उच्चारण के साथ विसर्जित किया।

अस्थि विसर्जन के बाद पंकज मोदी ने भारी ठंड के बावजूद गंगा में डुबकी लगाई। अस्थि विसर्जन संस्कार के बाद पंकज मोदी (Pankaj Modi) वापस लौट गए।

PM मोदी की मां हीराबेन की अस्थियां गंगा में विसर्जित - PM Modi's mother Heeraben's ashes immersed in Ganga

- Advertisement -
sikkim-ad

हरिद्वार गंगा घाट पर कोई तामझाम या प्रोटोकॉल देखने को नहीं मिला

प्रधानमंत्री मोदी की मां स्व. हीरा बेन की अस्थियां गंगा में आज यहां गंगा में प्रवाहित की जाएंगी, इसको लेकर किसी तरह की कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई थी।

पंकज मोदी के हरिद्वार आने की खबर ना तो किसी भाजपा नेता या मंत्री को दी गई थी, ना ही पुलिस या प्रशासन और LIU को, जिसकी वजह से हरिद्वार गंगा घाट पर कोई तामझाम या प्रोटोकॉल देखने को नहीं मिला।

PM मोदी की मां हीराबेन की अस्थियां गंगा में विसर्जित - PM Modi's mother Heeraben's ashes immersed in Ganga

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी की मां हीरा बेन का निधन एक सप्ताह पूर्व अहमदाबाद (Ahmedabad) के अस्पताल में हुआ था।

TAGGED:
Share This Article