रांची: Ranchi (रांची) के बड़ा कवाली में जुआ खेल रहे 18 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार (Ranchi 18 Gamblers Arrested) किया है। वहीं, जुआरियों के पास से पुलिस ने छह बाइक एवं दो कार भी जब्त की है।’
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम (SP Naushad Alam) ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि एसएसपी की सूचना पर DSP मुख्यालय प्रथम नीरज कुमार के निर्देशन में थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी के नेतृत्व में टीम ने छापामारी की।
पुलिस को देखते जुआ खेल रहे लोग भागने लगे। पुलिस ने खदेड़कर 18 लोगों को पकड़ा। उनके पास से 53500 रुपये, छह ताश की गड्डी, छह BIKE एवं दो कार को जब्त किया गया।
गिरफ्तार युवक में शामिल लोग
गिरफ्तार युवकों (Arrested Youths) में रवि कुमार दत्ता, मनोज कच्छप,अजय कच्छप, अमित कच्छप, राजेश टोप्पो, अजित टोप्पो, राजमोहन तिर्की (सभी टाटीसिलवे थाना क्षेत्र निवासी), रोहित कुमार, रोहित लकड़ा, नीरज रोहित लकड़ा, रोहित तिर्की, अनमोल जेवियर लिण्डा, सुजीत कुमार सिंह, अंकित सौरभ तिर्की, रौशन कच्छप (सभी नामकुम थाना क्षेत्र निवासी), प्रकाश उरांव (बांधगाडी, सदर थाना निवासी), जयंत फ्रांसिस कच्छप और तैरास लकड़ा (Doranda) शामिल हैं।