पाकुड़ में पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक के साथ एक को पकड़ा

News Aroma Media
2 Min Read

पाकुड़: महेशपुर पुलिस (Maheshpur Police) ने बड़े पैमाने पर विस्फोटक पदार्थों (Explosive Substances) के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार (Arrest) किया है।

महेशपुर के पुलिस निरीक्षक प्रभुसहाय एक्का ने शुक्रवार को बताया कि एक व्यक्ति पश्चिम बंगाल (West Bengal) से बाइक के जरिए विस्फोटक लेकर थाना क्षेत्र के शहरग्राम की ओर जाने वाला है।

तुरंत थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि सदल बल उसके आने के रास्ते में पड़ने वाले कालूपाड़ा गांव के पास घात लगाकर बैठ गए।

पाए गए जिलेटिन और डेटोनेटर

नजदीक पहुंचने पर पुलिस पार्टी को देखते ही उसने बाइक को कच्चे रास्ते में उतार दिया और कुछ दूर जाने के बाद बाइक (Bike) छोड़ कर भागने लगा।

जिसे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा। साथ ही मौके से बाइक जब्त करने के साथ ही उस पर लदा विस्फोटक से भरा बोरा बरामद किया।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने बताया कि बोरा को खोलने पर उसमें से 200 पीस जिलेटिन (Gelatin) तथा 100 पीस डेटोनेटर (Detonator) पाया गया।

पुलिस निरीक्षक ने बताया कि विस्फोटक कारोबारी शहरुद्दीन अंसारी को गिरफ्तार (Arrest) कर थाने में लाया गया और उससे ये जानने की कोशिश की जा रही है कि वे विस्फोटक को कहां खपाने वाला था।

व्यक्ति के पास विस्फोटक से संबंधित किसी भी प्रकार का कोई कागजात नहीं पाया गया।

पुलिस उसके खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है ।

TAGGED:
Share This Article