रांची में पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब किया जब्त

News Alert
1 Min Read

रांची: Product Department (उत्पाद विभाग) की टीम लगातार अवैध शराब माफियाओं (Illegal liquor Mafia) पर शिकंजा कस रही है।

इसी कड़ी के तहत विभाग की टीम ने कांके के प्रेम नगर नदी किनारे स्थित अर्धनिर्मित मकान से 85 पेटी शराब बरामद की है।

माफियाओं को पहले ही लग गई थी टीम के आने की खबर

शराब की कीमत करीब ढाई लाख रुपए है। जानकारी के अनुसार उत्पाद आयुक्त कामेश्वर प्रसाद को गुप्त सूचना मिली कि कांके के प्रेम नगर में अवैध रूप से शराब की बिक्री (Liquor Sale ) की जा रही है।

विभाग की टीम (Department team) ने मंगलवार की सुबह प्रेम नगर पहुंची। हालांकि टीम के आने की खबर शराब माफियाओं को पहले ही लग गई थी। इस वजह से जब विभागीय टीम पहुंची तो वे आने से पहले ही फरार हो गए।

Share This Article