रांची : रांची (Ranchi) में 4 थानो के थाना प्रभारी बदले गए हैं। SSP Kishor Kaushal ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है।
खरसीदाग ओपी के प्रभारी बने अवर निरीक्षक सुकदेव कुमार साहा, वर्तमान में पदस्थापित खरसीदाग TOP के प्रभारी अवर निरीक्षक बैद्यनाथ कुमार को सिविल कोर्ट TOP का प्रभारी बनाया गया है।
ओमप्रकाश टोप्पो को नगड़ी का नया थाना प्रभारी बनाया गया
अवर निरीक्षक अभिजीत कुमार बने नरकोपी के थाना प्रभारी। वर्तमान में पदस्थापित विजय मंडल को पुलिस लाइन क्लोज (Police Line Close) किया गया।
जबकि अवर निरीक्षक आकाश दीप (Akash Deep) को सिल्ली थाना प्रभारी बनाया गया। अवर निरीक्षक ओमप्रकाश टोप्पो (Omprakash Toppo) को नगड़ी का नया थाना प्रभारी बनाया गया है।