रांची: नामकुम थाना क्षेत्र के रामपुर स्थित धर्म कांटा के समीप सोमवार को कंटेनर की चपेट में आने से बाइक सवार झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) के ASI राधा गोविंद उरांव की मौत (Death) हो गयी।
थाना प्रभारी सुनील तिवारी ने बताया कि एएसआई राधा गोविंद उरांव (ASI Radha Govind Oraon) झारखंड पुलिस हजारीबाग जिला पुलिस बल में तैनात थे।
वह छुट्टी पर अपने गांव बुंडू आये थे। इसी क्रम में वह अपनी बाइक से बुंडु से रांची की ओर अपनी बेटी के साथ जा रहे थे।
बच्ची को हल्की चोट आयी
इसी दौरान रामपुर के समीप कंटेनर की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। जबकि बेटी बाइक से गिरकर कुछ दूर जा गिरी ।
बच्ची को को हल्की चोट आयी है। पुलिस ने कंटेनर और बाइक को जब्त कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए RIMS भेज दिया गया है।