रांची: Jharkhand Foundation Day ( झारखंड स्थापना दिवस) के मौके पर CM Hemant Soren न राज्य को नए सिरे से तोहफा देंगे। इसके लिए सभी विभागों से Information मांग ली गई है। बहुत जल्द मुख्य सचिव सुखदेव सिंह योजनाओं पर चार नवंबर को बैठक करेंगे। इससे पहले मंगलवार को कार्मिक विभाग की प्रधान सचिव वंदना दादेल मोरहाबादी में आयोजित मुख्य समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक करेंगे।
स्थापना दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री दो योजनाओं का देंगे तोहफा
राज्य के 22वें स्थापना दिवस (Foundation Day) को लेकर इस समय तैयारियों का दौर चल रहा है। अब तक की जानकारी के अनुसार राज्य के युवाओं को स्थापना दिवस के मौके पर CM दो योजनाओं का तोहफा देंगे। Guruji Student Credit Card और सीएम सारथी योजना (CM Sarthi Yojana ) लांच करने की तैयारी की जा रही है।
आसान शर्तों पर दी जाएगी ऋण की सुविधा
इन योजनाओं को अंतिम रूप देकर स्थापना दिवस से पहले कैबिनेट की मुहर भी लगाने की तैयारी की गई है। सीएम सारथी प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी का खर्च देने से संबंधित योजना होगी जबकि Guruji Student Credit Card छात्रों को उच्च शिक्षा को जारी रखने में सरकार की ओर से आर्थिक मदद के रूप में लागू की जाएगी। इसमें आसान शर्तों पर ऋण की सुविधा दी जाएगी।
सरकार स्थिति स्पष्ट कर सकती है
इसके साथ ही CM राज्य के स्कूलों में हेडमास्टर की नियुक्ति का ऐलान भी कर सकते हैं। इसकी तैयारी चल रही है। करीब 30 हजार हेडमास्टर की नियुक्ति का ऐलान करके इस दिशा में सरकार आगे बढ़ सकती है। दूसरी ओर पंचायत सचिव, संविदा कर्मियों को लेकर सरकार स्थिति स्पष्ट कर सकती है।