रांची: जनजातीय गौरव दिवस (Tribal Pride Day) पर भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) मंगलवार सुबह एयरफोर्स के विशेष विमान से रांची पहुंची।
यहां एयरपोर्ट पर राज्यपाल रमेश बैस और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत कई लोगों ने राष्ट्रपति का स्वागत किया।
बड़ी संख्या में पैरा मिलिट्री फोर्स एवं जिला बल के जवान तैनात किए गए
राष्ट्रपति को गार्ड ऑफ ऑनर (Guard Of Honour) दिया गया। इसके बाद राष्ट्रपति हेलीकॉप्टर से भगवान बिरसा की जन्मस्थली खूंटी के उलिहातु गांव के लिए के लिए रवाना हो गईं।
राष्ट्रपति मुर्मू के उलिहातु आगमन (President Murmu Arrives At Ulihatu) के मद्देनजर सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं। उलिहातु के आसपास बड़ी संख्या में पैरा मिलिट्री फोर्स एवं जिला बल के जवान तैनात किए गए हैं।