Punjab National Bank : पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) अपने ग्राहकों के लिए नए साल का एक गजब का Offer लेकर आई है। अधिकतर लोगों के पर्स में कटे-फटे या पुराने नोट होते हैं।
जिन्हें कोई लेना नहीं चाहता और आपकी पर्स में ये पड़े रहते हैं। लेकिन अब आपको इन पुराने और कटे-फटे नोटों (Old And Mutilated Notes) के बदले नए-नए नोट मिलेंगे।
जी हां, पंजाब नेशनल बैंक ने खुद Tweet कर इस New Year पर नए नोट बाटंने की जानकारी दी है। बैंक की तरफ से 28 दिसंबर को एक मैसेज दिया गया है। जिसमें लिखा गया है कि ”नया साल, नए नोट!”।
अगर आप अपने कटे-फटे नोट का बदलना चाहते हैं तो तुरंत ही आपको पंजाब नेशनल बैंक की नजदीकी ब्रांच पर चले जाना चाहिए। यहां आप पुराने नोट या सिक्कों को बदलकर नए नोट या सिक्के प्राप्त कर सकते हैं।
RBI का नियम
भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) के नियमों के मुताबिक, अगर आपके पास कटे-फटे नोट हैं और आप उन्हें बदलना चाहते हैं तो आप किसी भी बैंक में जाकर ये काम कर सकते हैं यानी आपको अपने ही बैंक के अपने ही ब्रांच में जाने की कोई जरूरत नहीं है।
अगर कोई बैंक कर्मचारी (Bank employee) आपके नोट को बदलने से इंकार करे तो आप इस बात की शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं। आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि नोट जितनी खराब हालत में होती है, उसकी वैल्यू उतनी ही कम हो जाती है।
कई वेबसाइट पर ऑनलाइन मिलते हैं नए नोट
आजकल कई Websitesनए और फ्रेश नोट उपलब्ध करा रही है। ईबे डॉट इन पर 10 रुपये के 100 नोट 1620 रुपये के दाम पर बेच रही है।
New Year, new notes! Get your banknotes & coins exchanged at your nearest branch. Don't hesitate, simply exchange!#NewNotes #Currency #Exchange #Wallet #Coins pic.twitter.com/LTlasoOO9x
— Punjab National Bank (@pnbindia) December 28, 2022
इस तरह 200 रुपये के 100 नोट लगभग 25,000 रुपये में बेचे जा रहे हैं। इसके अलावा ग्राहकों से शिपिंग चार्ज (Shipping Charge) भी वसूला जा रहा है।